नैनीताल। देश में ब्रेस्ट कैंसर लगातार बढ़ रहा है और ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके लिए आशा फाउंडेशन द्वारा एक ठोस कदम उठाया गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्रेस्ट सर्विक्स कैंसर की जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

गुरुवार को आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली को लेकर राम सेवक सभा मे प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान आशा शर्मा ने बताया कि महिलाओं में लगातार बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्रेस्ट कैंसर को लेकर 8 मार्च को सुबह 9:00 बजे से डीएसए मैदान से लेकर अपर माल रोड से दोबारा डीएसए मैदान पर वापसी की जाएगी। कहा कि रैली में प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओ को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसमें स्थानीय महिलाओं के साथ राज्यों से अन्य महिलाओं की बाइक रैली निकाली जाएगी और महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा।
इस रैली में पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, भी आशा फाउंडेशन का समर्थन करेगा।