नैनीताल। शुक्रवार को हल्द्वानी में हुए गोलीकांड के बाद नैनीताल पुलिस सतर्क हो गई है, जिसके बाद शनिवार को नैनीताल में पुलिस गोलीकांड में शामिल आरोपियों की तलाश करने में जुट गई।

बता दें की बीते शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर वह उसके साथियों द्वारा हल्द्वानी के पूर्व छात्र नेता पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था। जिसमे छात्र नेता जख्मी हो गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा नगर के कोने-कोने पर आरोपियों की तलाश शुरू की कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को आरोपियों के कोर्ट में खुद को सरेंडर करने की सूचना मिली जिस पर नैनीताल पुलिस चौकन्नी हो गई व नगर के अलग-अलग क्षेत्र भवाली रोड, तल्लीताल मुख्य मार्ग, हल्द्वानी रोड व कलेक्ट्रेट मार्ग में पुलिस द्वारा वाहनों की कड़ी सतर्कता के साथ चैकिंग शुरू कर दी गई।
वही ऐसे विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस चौकन्नी हो गई है। जिसके चलते नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया रहा है।