जरूरतमंदों के लिए लगाया गया राज्य विधिक साक्षरता शिविर
बेतालघाट/ नैनीताल। राज्य विधिक साक्षरता शिविर के तहत मिनी स्टेडियम बेतालघाट में एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विभागों ने स्थानीय जनता की जन समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि राज्य विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने विधिक साक्षरता के संबंध में विस्तार से लोगों को अवगत कराया।

शिविर में 5 दिव्यांगों को व्हील चेयर 21 जरूरतमंदों को कान की मशीन एवं पांच व्यक्तियों को लाठी वितरित की गई। इसके अलावा मौके पर ही आधार कार्ड गोल्डन कार्ड दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र समाज कल्याण की सभी योजनाएं श्रम विभाग की योजनाएं समेत कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया। अधिवक्ता डा0 दीपचन्द्र रिखाड़ी ने माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी को नीमकरोरी महाराज का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला जज राजेंद्र जोशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश चंद्र, सिविल जज मोहम्मद इमरान, राज्य विधिक प्राधिकरण के सचिव राजीव प्रसाद , एसडीएम विनीत कुमार, डीजीसी क्राइम सुशील शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर कंसल, भुवन चंद्र जोशी, मनीष चंद्र,अरुण बिष्ट, ब्लाक प्रमुख आनंदी देवी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद नैनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।