नगर के मल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने 5.57 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवको को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली पुलिस को इन दिनों शहर में कई स्मैक तस्करों की लगतार सुचना मिल रही थी। सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर स्मैकियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस हाईकोर्ट के समीप पुराने प्राधिकरण भवन में स्मैकियों की तलाश में गई, जहां पुलिस को आता देख युवक भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने युवकों को दबोच लिया, और उन्हें पकड़ के थाने ले आई।

कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि मल्लीताल शेरवानी निवासी नीरज अधिकारी व सागर परिहार के पास से 5.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई, साथ ही दोनो युवकों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनो युवकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में एसआइ हरीश सिंह कश्मीर सिंह, कांस्टेबल दिनेश कोहली मौजूद थे।