देहरादून : 4654 बुज़ुर्गों को लग चुका टीका – वरिष्ठ जन वैक्सीनेशन कैसे करायें

कोविड टीकाकरण अभियान
रविवार को 616 बुजुर्गों को लगा टीका

– अब तक कुल 4654 बुज़ुर्ग और 85 गंभीर रोगी लगवा चुके हैं टीका

देहरादून। रविवार को जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 616 बुजुर्गों का टीकाकरण किया गया। साथ ही कोमॉर्बिड कैटेगरी में 20 को कोविड की वैक्सीन लगायी गई। 01 मार्च से अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 4654 लाभार्थियों तथा गंभीर रोगों से ग्रसित 85 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
टीकाकरण अभियान के तहत कुल 23264 हेल्थ केयर वर्कर 14410 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से कुल 10704 हेल्थ केयर वर्कर को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

सप्ताह में किस दिन किया जाएगा टीकाकरण

सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को ही चिन्हित कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

टीकाकरण के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0135-2724506 तथा टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर टीकाकरण की जानकारी ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त फेसबुक पर छभ्ड क्मीतंकनद प्म्ब् ठब्ब् पेज पर तथा ट्विटर पर /दीउकमीतंकनद हेंडल पर जाकर संपर्क कर सकते हैं तथा आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।

जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण केन्द्रों की सूची संलग्न है।

वरिष्ठ जनों को  कोरोना वैक्सीनेशन कराने हेतु रजिस्ट्रेशन के संबंध में

कोविड-19 हेतु सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिक कैसे रजिस्टर करें,निन्म बिंदुओं को समझे-

१.Co-win app का प्रयोग करें या Arogya Setu app या cowin.gov.in पर लॉगिन करें।

२. अपना मोबाइल नंबर डालें।

३. आपको अपना अकाउंट बनाने हेतु एक otp प्राप्त होगा।

४. अपना नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान सम्बंधित दस्तावेज को भरे।

५. यदि आप 45 साल से ऊपर के हैं तो आपको अपने बीमारी संबंधित डॉक्टर के सर्टिफिकेट को भी भरना पड़ेगा।

६. उपलब्ध covid 19 टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन करें।

७. एक मोबाइल नंबर से चार हितग्राहियों का पंजीयन किये जा सकते हैं।

८. ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह जन सुविधा केंद्र या कामन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं ।

९.एक कॉल सेंटर नंबर 1075 का भी उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।

कृपया अपने संबंधित सभी लोग को यह मैसेज भेजे जिससे वह भी अपने परिचित का टीकाकरण करा सकें।

नोट- सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है।

https://selfregistration.cowin.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *