प्रदेश के पूर्णराजत्व के 50 साल पूरा होने का भी मनेगा जश्न
शिमला (वीना पाठक)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कल
11 बजे रिज मैदान पर होगा हिमाचल महिला पुलिस का ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अंश :-

– प्रदेश के पूर्णराजत्व के 50 साल पूरा होने का भी मनेगा जश्न
– हिमाचल पुलिस में महिला पुलिस को भी हुए 48 साल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सुबह महिला पुलिस परेड के दौरान रहेंगे मौजूद
– शाम को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे शिरकत
– महिला पुलिस जवान बाइक स्टंट और राइफल ड्रिल सहित कई करतब दिखाएंगी
– डीजीपी संजय कुंडू ने कहाहिमाचल पुलिस के इतिहास में यह होगा सबसे अलग कार्यक्रम
फ़िल्म जगत की हस्तियों ने भी हिमाचल पुलिस की इस पहल की तारीफ की
राज्यपाल हिमाचल बंडारू दत्तात्रेय, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अरुणा ईरानी, अभिनेता आमिर खान, प्रकाश झा, अनुपम खेर और गायक हंसराज हंस ने जारी किए वीडियो मैसेज।