स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य सचिव नैनीताल पहुंच गए हैं । सोमवार को स्वास्थ्य सचिव राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया ।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा की दोनों अस्पतालों में व्यवस्थाएं संतोष जनक मिली उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवानी है जिससे लोगो को सरकारी अस्पतालों में भी हाईटेक सुविधाएं मिले। साथ ही अस्पतालों में आने वाले समय में 1300 नर्सों की भर्ती की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज गर्बयाल, एसडीएम प्रतीक जैन, स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं मंडल शैलजा भट्ट, सीएमओ भागीरथी जोशी, बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, एमएस दुग्ताल,मैटर शशि कला पांडे मौजूद रहे