नैनीताल– अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति महासंघ के अध्यक्ष केएल आर्य द्वारा विगत 2 मार्च को कैलाखान स्थित पिगरी कंपाउंड में अग्नि कांड से प्रभावित हुए सभी 6 परिवारों के भवनों का जीर्णोधार करवाने हेतु जिलाधिकारी अनटाइड फंड के माध्यम से तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने को लेकर जिलाधिकारी धीराज गर्बयाल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देते हुए उन्होंने अवगत कराया कि अग्नि कांड में सभी परिवारों के घर पूर्ण रुप से जल चुके है। जिसमें घर में मौजूद सभी जरुरी कागजात,नकदी, सोना–चांदी व घरेलू खाद्यान्न सामग्री सब कुछ आग से जल कर राख हो चुके थे, जिस कारण सभी परिवार विगत कुछ दिनों से टेंट लगा कर रात व्यतीत कर रहे है और नैनीताल के बिगड़ते मौसम के बीच यह परिवार अपनी जान जोख़िम में डालकर टेंट में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि परिवारों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है जिस कारण वह अपने भवन का जीर्णोद्धार करवाने में असमर्थ है।
उन्होंने जिलाधिकारी से अग्नि कांड में प्रभावित हुए सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सभी के परिवारों को जिलाधिकारी अनटाइड फंड के माध्यम से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करवाने व उनके भवनों का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की।