हल्द्वानी। भाजपा द्वारा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बनाए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की ओर से प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने से ही स्पष्ट हो गया कि भाजपा सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल है, मुख्यमंत्री बदलने से अब कुछ नहीं होने वाला, भाजपा को अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि पिछले 4 सालों में विकास के नाम पर पूर्णतया विफल रही, भाजपा सरकार मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से जनता के दिल में जगह नहीं बना पाएगी, उन्होंने कहा कि जनता समझ गई है और आने वाले चुनाव में सत्ता परिवर्तन स्पष्ट दिखाई दे रहा है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी पर अब राज्य की रक्षा और जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

l