नैनीताल। आंतरिक महिला दिवस के दिन जहां एक ओर पुरा देश महिलाओं को सम्मान दे रहा था तो वही दूसरी तरफ नगर में एक अल्युमो नेता द्वारा अपने ही गृहस्थ में रहने वाली छात्राओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत चालनी और लापरवाही करते हुए सख्त हिदायत देकर छुट्टी दी थी।
इसी संबंध में बुधवार को पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य व जिला अध्यक्ष मीना बिष्ट ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए सीओ विजय थापा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापण देते हुए पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती वही दूसरी तरफ भाजपा के कुछ नेता महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते पाए गए हैं। कहा कि अक्सर देखा जाता है कि भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान किया जाता है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई की जाए अगर इस तरह से उन्होंने छोड़ दिया तो आगे भी ऐसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने महिलाओ के साथ ऐसी हरकते करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की ताकि आगे ऐसी कोई घटना को अंजाम न दे सके।