आकांक्षी माड़मी

नैनीताल। राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मार्च से अप्रैल तक महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। 25 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी, सम्मेलन व निबंध प्रतियोगिता का अयोजन होगा। आज की संगोष्ठी का विषय था दांडी मार्च से संबंधित इतिहास पर चर्चा महात्मा गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन की प्रासंगिकता।
कार्यक्रम का संचालन सह प्राध्यापक मनोज कुमार ने किया इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉ मधुकेश गुप्ता ने महात्मा गांधी के आंदोलन पर प्रकाश डाला। प्रो.राकेश बिष्ट ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मानने के बारे में चर्चा की प्रदीप चंद्र ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला अंत में प्राचार्या का अध्यक्षीय संबोधन हुआ जिसमे प्राचार्या द्वारा राष्ट्रीय आंदोलनों पर प्रकाश डाला और समस्त छात्र छात्राओं महापुरुषों के बारे में जानकारी देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आवाह्न किया।