आमरण अनशन पर बैठे होटल कर्मचारियों को मिला पालिका अध्यक्ष का समर्थन

नैनीताल। नैनीताल के प्रसिद्ध होटल मन्नू महारानी के कर्मचारी बीते दिन गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठ चुके थे शुक्रवार को भी कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी रहा। गुरुवार को आमरण अनशन पर देवरतन और रामपाल 24 घण्टे तक अनशन पर बैठे रहे। जिसके बाद कमल सिंह अधिकारी व वीरेंद्र कुमार 24 घण्टे के लिए पहुँचाने पर बैठ चुके हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, सभासद पुष्कर बोरा, सागर आर्य, यूकेडी अध्यक्ष केएल आर्य, ग्वाल सेना के अध्यक्ष प्रदीप आर्य, भारतीय संघ के वीरेंद्र खकरियाल, सपना बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, प्रेमा बिष्ट उत्तराखंड रोडवेजज कर्मचारी मजदूर व आगनबाड़ी के श्रमिकों का समर्थन मिला है।

होटल कर्मचारी संघ के महामंत्री नरेंद्र पपोला ने बताया कि बीते 10 दिनों से कर्मचारी होटल गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे और अब आमरण अनशन का दूसरा दिन है जिसके बावजूद भी होटल प्रबंधन मांगों को मानते हैं तो दूर कर्मचारियों से बातचीत भी नहीं कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगज तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *