नैनीताल ।आम आदमी पार्टी नैनीताल इकाई के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने, आज कुमाऊं जल संस्थान के अधिशेष अभियंता संतोष उपाध्याय को नैनीताल नगर की ठंडी सड़क में पाशादं देवी मंदिर के पास खुले में बह रही सीवर लाइन को तुरन्त सही करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी नैनीताल के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा, विगत दो तीन दिन से उक्त मार्ग पर पाशाण देवी मंदिर के पास डी एस बी कैम्पस के पास से सीवर लाइन का गंदा पानी सीधा ठंडी सड़क में बह रहा है, जो नैनी झील में न्यूनतम रहा है। जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और सीवर का गंदा पानी सीधा झील को प्रदूषित कर रहा है।
आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने जल संस्थान के अधिशेषी अभियंता से तुरन्त इस समस्या के समाधान करने की मांग की, उन्होंने दूरभाष पर पूरी वस्तुस्थिति से जल संस्थान अभियंता को अवगत करा दिया है।