हल्द्वानी। हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे स्थित मुफ्ती के शोरूम में आग लग गई। कपड़े के शोरूम में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, शनिवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते आज दुकान बंद थी जिस कारण किसी को आग का पता नहीं चल पाया, जब धुआं दुकान से बाहर आने लगा तब लोगों को आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। शोरूम के मैनेजर ने बताया कि आज दुकान बंद थी और उन्हें जैसे ही जानकारी मिली तो व्व तुरंत मौके पर पहुंचे तब तक शोरूम में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए थे साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।