नैनीताल। शहर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र निवासी महिला की कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक को न्यायालय पेश करने से पूर्व जब मेडिकल परीक्षण कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। आरोपित को फिलहाल टीआरसी मैं आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र निवासी एक महिला ने तल्लीताल थाने में तहरीर दी थी। महिला के आरोप थे कि बीते गुरुवार को वह क्षेत्र के ही एक युवक की कार में घर को जा रही थी, रास्ते में युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जिससे वह अचेत हो गई। जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और रात को उसे गाड़ी में ही बंद कर चला गया। सुबह जब वह होश में आई तो परिचितों को फोन कर किसी तरह खुद को युवक की चुंगल से छुड़ाया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात पुलिस टीम ने युवक को घर के समीप ही से गिरफ्तार कर लिया। इधर सोमवार सुबह मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिसकर्मी आरोपित को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। जहां वह कोरोना पॉजिटिव निकला। एसओ विजय मेहता ने बताया कि फिलहाल आरोपित को टीआरसी में आइसोलेट किया गया है।