तीन बच्चों के पिता का दो बच्चों की माँ से प्रेम प्रसंग का मामला पहुँचा कोतवाली
नैनीताल। तीन बच्चों के पिता का दो बच्चों की माँ के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यह बात जब युवक की पत्नी को पता चली तो वह अपने मायके वालों को लेकर थाने आ पहुँची जहां पर उसने अपने पति का दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग की बात कही। जिस पर युवक की प्रेमिका भी थाने आ पहुँची।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता हैं। दोनों की शादी को करीब आठ साल हो चुके थे। तभी कम्पनी से लोन लेने के दौरान तीन महीने पहले युवक की मुलाकात एक युवती से हो गई। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती इतनी बढ़ गई कि दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। युवती से प्रेम प्रसंग के दौरान युवक अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा, और अपनी पत्नी को बताया कि वह उसे व बच्चों को छोड़ अपनी प्रेमिका के साथ रहेगा। जिस वजह से दोनों पति पत्नी में हर रोज लड़ाई व मारपीट होने लगी। पति की हर रोज मारपीट से परेशान होकर पत्नी अपनी बहन को लेकर थाने पहुँच गई। इस दौरान थाने में ही दोनों पति पत्नी आपस मे बहस होने लगी तभी दूसरी युवती भी थाने आ पहुँची। जहां उसने युवक पर आरोप लगाया वह उसे ब्लैकमेल करता है और जबरदस्ती उसे फोन करता है। जिस पर पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो में लिखित माफीनामा के साथ समझौता कराकर छोड़ दिया गया है।