नैनीताल। शादी की सालगिरह मनाने जा रहें दम्पत्तियों के साथ नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नशे में धुत युवकों ने मारपीट व अभद्रता कर दी। इस बात का जब दम्पत्तियों ने विरोध किया तो युवकों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने देर रात शिकायत के बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम जब दम्पत्ति अपनी शादी की सालगिरह मनाने अपने बच्चे के साथ हल्द्वानी जा रहें थे तभी कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। वैवर्ली लॉज तल्लीताल निवासी सुमित बिष्ट अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सालगिरह मनाने के लिए भुजीयघाट के समीप पहुँचे तो शराब के नशे में धुत युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जब उन्होंने मारपीट व अभद्रता करने से मना किया तो युवकों ने सुमित की पत्नी कपड़े फाड़ दिए। वहीं उधर से गुजर रहें लोगों ने किसी तरह से नशे में धुत युवकों को किसी तरह से समझाया और मामला शांत करवाया। जिसके बाद सुमित युवकों की शिकायत लेकर तल्लीताल थाने पहुँच गए। जहां पर उन्होंने युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की माग की। पुलिस ने सुमित की शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और देर रात एसआई सोनू बाफिला, कांस्टेबल ललित राम दोनों युवकों की तलाश में जुट गए । तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों को ज्योलीकोट के पास सड़क के किनारे से अपनी गिरफ्त में ले लिया और थाने लेकर आए।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि बॉबी जंतवाल व संजय बिष्ट बरेली निवासी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।