बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बैंकों की निजीकरण का किया विरोध

हल्द्वानी। हल्द्वानी में यूनाइटेड ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले आज स्टेट बैंक, पीएनबी बैंक सहित कई अन्य बैंकों की हड़ताल हो गई है, बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज बैंकों के कर्मचारियों ने नैनीताल रोड पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बैंकों की निजीकरण का विरोध किया, बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के बजट पेश किए जाने पर सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपा जाने की बात कही गई थी, जिससे उनके अधिकारों का हनन होगा, जो कि एक बड़े खतरे का संकेत है जिसे बैंक कर्मचारी किसी भी कीमत पर बर्दाश नही करेगा, वही निजीकरण से आम आदमी को भी काफी नुकसान होगा, 1969 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा सरकारी बैंकों की नींव रखी गई थी, जिसमें गरीब तबके के लोगों को बैंक की सुविधा देना था, लेकिन आज जिस तरह से सरकार बैंकों के निजीकरण के लिए प्रयास कर रही है उससे गरीब आदमी का नुकसान ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *