महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान का रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया स्वागत

देहरादून। उत्तराखंड के पत्रकारों की प्रमुख यूनियन “देवभूमि पत्रकार यूनियन ( रजि.) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सूचना निदेशालय में नवागन्तुक महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान जी को रुद्राक्ष की माला पहनाकर व बुके भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।

यूनियन प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए श्री चौहान जी ने कहा कि पत्रकार व सूचना विभाग शरीर व आत्मा के समान है, परस्पर पूरक हैं। मीडिया प्रतिनिधियों के हितों व सम्मान की रक्षा हमारी प्राथमिकता में है। कोई भी पत्रकार अपनी समस्या को लेकर सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकता है। मेरे व मेरे विभाग से सही काम नहीं रुकेगा। उन्होंने पत्रकारो से आग्रह किया कि वे सरकार की जनहितकारी योजनाओं से आमजन को परिचित कराएं तथा गलत कार्यों से भी हमें अवगत कराएं।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल जी ने सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने महानिदेशक जी की स्पष्ठवादिता की सराहना की। प्रदेश महासचिव डॉ. वी.डी.शर्मा ने पत्रकार संगठनों से नियमित वार्ता व पत्रकारों से सम्बंधित नीति निर्धारण में उनके सुझाव लेने का आग्रह किया। डॉ. शर्मा ने जल्द ही पत्रकारों की समस्याओं को लेकर महानिदेशक महोदय से वार्ता करने का निवेदन किया। जिस पर डी.जी. महोदय ने सहमति जताई।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदौला व उपनिदेशक के एस चौहान से भी भेंट की।
डी.जी. सूचना का स्वागत करने वालों में विजय जायसवाल, अनिल वर्मा, डॉ. वी.डी.शर्मा, सिद्धनाथ उपाध्याय, श्रीमती प्रेमलता भरतरी, सुभाष चन्द्र जोशी, डॉ. चन्द्र सिंह तोमर “मयंक”, शशिकान्त मिश्रा, सोमपाल सिंह, दीपक गुलानी, ऋतुराज गैरोला, सूर्य प्रकाश भट्ट आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *