नैनीताल के विधायक संजीव आर्या ने रविवार को चार्टन लॉज कम्पाउंड क्षेत्र का दौरा किया। विधायक ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान दो से तीन माह में कर दिया जाएगा। लोंगों ने खराब सड़क, कुडे का रोज न उठना, स्ट्रीट लाइट, और सीवर से जुड़ी समस्याओं को विधायक के सामने रखा।
बाद में विधायक ने तरूण कांडपाल के घर में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक ली।

बैठक में गिरीश कांडपाल, पीजी सिद्दार्थ, निर्मल सिंह, केसर सिंह, अनिल ठाकुर, निम्मी कान्डपाल, दीपा कान्डपाल, अनीता कांडपाल, जीएल नरबो, रुचिर साह, मनोज साह, राजेश जोशी, मयंक टण्डन, सुमित खन्ना, रोमित साह, शिव सिंह चौधरी, सागर आर्या, ग़ज़ाला कमाल, अरविंद पडियार, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, विमल साह इत्यादि शामिल रहे।