रुद्रपुर में पत्रकारों से की गई अभद्रता के विरुद्ध नैनीताल के पत्रकारों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर में पत्रकारों से की गई अभद्रता के विरुद्ध नैनीताल के पत्रकारों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

 

नैनीताल। बीते दिन रुद्रपुर व लालकुआं में पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ कि गई अभद्रता व झूठे मुकदमें किया जाने के खिलाफ नैनीताल के एनयूजेआई के नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी के नेतृत्व में पत्रकारों ने आईजी अजय रौतेला को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों ने आईजी से कहा कि पुलिस पत्रकारों का जिस तरह से उत्पीड़न कर रहीं हैं जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस का आम जन के साथ भी इसी तरह का रवैया रहता होगा।

नैनीताल एनयूजेआई के पत्रकारों ने आईजी रौतेला से रुद्रपुर के पत्रकारों के मामले की जांच की मांग की है। आईजी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही मामले की जांच की जाएगी।

ज्ञापन देने के दौरान नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, जिला महासचिव नवीन पालीवाल , नगर के महासचिव गौरव जोशी, संगठन मंत्री राजू पांडे, सचिव दामोदर लोहनी व तेज सिंह उपसचिव संतोष बोहरा, कोषाध्यक्ष मुनीब रहमान, महिला उपाध्यक्ष गुंजन मेहरा, नरेश कुमार, संदीप कुमार, कांता पाल सुनील बोरा, कमलेश बिष्ट, कंचन वर्मा, नीतू आर्य, सीमा नाथ, आकांक्षी, दीप्ति बोरा समेत आदि पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *