सरोवर नगरी के बदलते मौसम के मिजाज को फोटोग्राफर रत्ना साह ने अपने कैमरे में कैद किया
नैनीताल। नगर में सोमवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया जिसके चलते तेज आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश होने की वजह से दिनभर रही उमस से भी काफी हद तक राहत मिली।

शाम के वक्त अचानक बदले मौसम की वजह से नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को भी फजीहत उठानी पड़ी। सोमवार को भी दोपहर तक मौसम सामान्य बना था लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे आसमान में हल्के बादल छाने लगे,शाम को एकाएक मौसम का मिजाज तेजी से बदला देखते ही देखते पूरा आसमान घने बादलों से घिर गया। शाम को गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरु हो गयी। इस दौरान जहां बारिश होने से दिनभर उमस भरी गर्मी से जरुर राहत मिली लेकिन बारिश की वजह से नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे सैलानियों को फजीहत उठानी पड़ी। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 22 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।