स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद युवाओं में विचारधारा का निर्माण करना हमारी जिम्मेदारी है :- आईपीएस किरण लाल
नैनीताल। नैनीताल के राज्य अथिति सभागर में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत फील्ड आउटरीच ब्यूरो , नैनीताल द्वारा स्वतंत्रा संग्राम के 75 वें वर्ष के संदर्भ में आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रम मंगलवार संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण लाल शाह रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आज युवाओं के बीच विचारधारा का निर्माण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने जापान और जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में इन देशों की तबाही के बावजूद, वे दोबारा उठ खड़े हुए ।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नैनीताल के राजकीय बालिका इंटर महाविद्यालय की छात्रा करीना अली ने प्रथम स्थान खुशी बिष्ट द्वितीय व पूजा भाकुनी ने तृतीय स्थान पाया । साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नैनीताल के छात्र कार्तिकेय बिष्ट, दिव्यांशु पंत, तनुज नैथवाल व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की पूजा भाकुनी को पुरस्कृत किया गया।