- मातृ शिशु कुपोषण की समस्या के समाधान को लेकर किया गया वेबीनार का आयोजन
नैनीताल। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा गुरुवार को शिशु- मातृ कुपोषण की समस्या के समाधान” पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ आशा नेगी ने सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने 1000 सुनहरे दिन के बारे में बताया जिसमें गर्भवती महिला को 9 माह 270 दिन पूर्व ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने खाने में संतुलित आहार लेने को कहा और कई अन्य जानकारियां भी दी ।

वहीं नैनीताल के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ शतायु शर्मा ने शिशु में बढ़ रहे कुपोषण के समाधान हेतु विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि शिशु का जन्म के समय वजन ढाई किलो से कम है तो वह आने वाले समय में कुपोषण का शिकार हो सकता है, अगर उसकी सही देखभाल नहीं हो। उन्होंने महिलाओं को तनाव से बचने और ‘जंक फूड’ से परहेज रखने की सलाह दी।