हिमाचल की खास-खास खबरें

(वीना पाठक)

 

शिमला के मेयर अपना वादा पूरा करें : रवि कुमार दलित, फल सब्जी व्यापार मंडल

फल, सब्जी व्यापार मंडल शिमला के अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि नगर निगम शिमला मनमानी पर उतर आया है सब्जी व फल विक्रेताओं को 37,37 हजार रुपए के बिल कूड़े के बना दिए गए रवि कुमार दलित ने कहा की जब लॉकडाउन लगा था उस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने जनता का दर्द समझते हुए और उपायुक्त शिमला के द्वारा निर्धारित तय दामों पर सब्जी को बेचा था सब्जी व फलों के दामों में काफी नुकसान भी खाया जिसकी भरपाई आज तक नहीं कर पाए है यहां तक की आढ़तियों का कर्ज भी सिर पर है कहां की अगर नगर निगम शिमला कूड़े के बिलों को माफ नहीं करता तो जल्द ही जरनल हाउस बुलाकर नगर निगम शिमला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा नगर निगम शिमला के बहार जब हम कूड़े के बिल माफ करने के लिए धरने पर बैठे थे तो हमें महापौर ने आश्वासन दिया था की कोरोना काल, लॉक डाउन के दौरान कूड़े के बिल माफ कर दिए जाएंगे वहां पर नगर निगम शिमला के डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान भी मौजूद थे और कुछ अधिकारी भी लेकिन नगर निगम अपने वादे से मुकर गया है और अब हम मजबूर नगर निगम शिमला के बाहर धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे अगर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो हम आगामी कदम उठाने के लिए तैयार है।

संगड़ाह में पंचायत प्रतिनिधियों का बुनियादी प्रशिक्षण शिविर संपन्न

दूसरे चरण में 11 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को दी गई ट्रेनिंग

संगड़ाह। समिति सभागार संगड़ाह में विकास खंड की 11 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित छह दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। आखरी दिन शिविर में बीडीओ संगड़ाह सुभाष अत्री, पंचायत निरीक्षक पन्नालाल चौहान, तहसील कल्याण अधिकारी सुमन शर्मा तथा पंचायत समिति अध्यक्ष मालाराम शर्मा बतौर मूल स्रोत व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान बीडीओ द्वारा मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम सभा के संचालन, पंचायत की न्यायिक शक्तियों तथा विभिन्न विकास कार्यों संबंधी जानकारी दी गई। तहसील कल्याण अधिकारी संगड़ाह सुमन शर्मा द्वारा जहां सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी गई, वहीं बीडीसी अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

मंडी :  सुरेश कश्यप भी बोले- कांग्रेस में बिखराव की स्थिति, नेता खुद को सीएम के उम्मीदवार से कम नहीं समझता

मंडी  :  बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति है और कांग्रेसी नेता अब मीडिया पर ही टिप्पणियां करने लग गए हैं। मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली की पत्रकार वार्ता में मीडिया के प्रति जो टिप्पणी की गई उससे पता चलता है कि कांग्रेस किस कदर बौखलाई हुई है। कांग्रेस के हर नेता में आपस में वर्चस्व की जंग चल रही है ओर हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार समझ रहा है और उससे कम आंकने को तैयार ही नहीं है। इस कारण उनका पूरा कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार नगर निगमों पर जो चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी और कांग्रेस को प्रदेश की जनता एक बार फिर से आईना दिखाएगी

जय राम ठाकुर ने पीयूष शर्मा को राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इंदौर में हुई राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिमला के व्हीलचेयर यूजर खिलाड़ी पीयूष शर्मा को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। पीयूष शर्मा व्हील चेयर पर टेबल टेनिस खेलने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद आजकल गुरुग्राम में फेलोशिप पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा की पीयूष शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य दिव्यांग छात्र-छात्राएं भी पीयूष शर्मा से प्रेरणा ले सकते हैं। अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने हमीरपुर के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी से बीटेक किया और नीदरलैंड्स में पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।

हिमाचल प्रदेश को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने प्रदान किया। प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर डा. निपुण जिंदल और एसटीओ डा. गोपाल बेरी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोग्रेमेटिक इंटरवेंशन्स मेंं हिमाचल को देश में पहला पुरस्कार

शिमला। भारत सरकार ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यों के कार्यक्रम संबंधी मध्यक्षेप (प्रोग्रेमेटिक इंटरवेंशन्स) की रैंकिंग की है जिसमें हिमाचल प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार 50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि उप राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम के लिए जिला लाहौल-स्पीति को क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए रजत पदक जबकि जिला किन्नौर, हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार वर्ष 2030 तक क्षय रोग उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश ने मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना भी शुरू की है। इस वर्ष दि क्लाॅक इज टिकिंग विषय पर राज्य स्तरीय क्षय उन्मूलन

रोग उन्मूलन के लिए राज्य और जिला स्तरीय उप राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम भी शुरू

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने क्षय रोग उन्मूलन के लिए राज्य और जिला स्तरीय उप राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम भी शुरू किया है। इसके अंतर्गत फरवरी 2021 में एक सर्वेक्षण किया गया था जिसमें हिमाचल प्रदेश में टीबी उन्मूलन के लिए ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों ने आवेदन किए थे। इसका परिणाम आज विश्व टीबी दिवस के अवसर पर घोषित

दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन पर संतोष जताया और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य इसी तरह प्रतिबद्धता से कार्य करता रहेगा।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मण्डी में दिवंगत रामस्वरूप शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सांसद सदस्य के कार्यकाल के दौरान रामस्वरूप शर्मा का प्रदेश और विशेषकर मण्डी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए विशेष योगदान रहा हैं जिसे लोग सदैव याद रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे जिन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सदैव निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य किया। उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा का इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ विशेष लगाव था और वह हमेशा लोगों के कल्याण के लिए चिन्तित रहते थे। रामस्वरूप शर्मा ने मण्डी शहर के सन्तुलित और योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करने के लिए इस शहर को नगर निगम में स्तरोन्यन करने के लिए कड़े प्रयास किए थे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह रामस्वरूप शर्मा की छवि के कारण ही सम्भव हुआ है कि उन्होंने लोकसभा चुनावों में 4.05 लाख मतों के रिकाॅर्ड अन्तर से जीत दर्ज की, जो मण्डी विधानसभा क्षेत्र के लिए भी अपने आप में एक कीर्तिमान है। रामस्वरूप शर्मा की मण्डी विधानसभा क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका थी उनकी कमी प्रदेश को हमेशा महसूस होती रहेगी। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

इससे पूर्व, मण्डी में नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का निर्णय है कि नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर हांेगे। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक शहर का बेहतर विकास सुनिश्चित करने के लिए मण्डी नगर निगम शहर के लोगों के लिए भाजपा का एक तोहफा है। उन्होंने कहा कि यह मण्डी शहर के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है और आशा व्यक्त की कि मण्डी नगर निगम के चुनावों में शहर के लोग भाजपा को भारी बहुमत से विजय बनाएगे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि यह भाजपा सरकार है जिसने प्रदेश में तीन नए नगर निगम मण्डी, सोलन और पालमपुर का गठन किया। इससे इन शहरों का व्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी शहर पर्यटन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है और नगर निगम का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने दोंदी और बेना में नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी बैठक को भी सम्बोधित किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने लोगों से नगर निगम के चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया।

 

मंडी। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मण्डी के लोग भाग्यशाली है कि इस जिले के धरती पुत्र मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं और यह मण्डी के लोगों का दायित्व भी है कि वे मुख्यमंत्री को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उन्हें अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।

शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर, विधायक ज्वाहर ठाकुर, विनोद कुमार, इन्द्र सिंह गांधी, हीरा लाल, कर्नल इन्द्र सिंह, किशोरी लाल, सुरेन्द्र शौरी, प्रकाश राणा, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, मिल्कफेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज भवन में पुस्तकालय एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया गया

हिमाचल प्रदेश राज भवन में एक अलग पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की गई है ताकि आगंतुकों और राज भवन के कर्मचारियों को अध्ययन के लिए पुस्तकें उपलब्ध हो सकें। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राज भवन में पुस्तकालय एवं सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने अपनी ओर से पुस्तकालय के लिए पुस्तकों का एक सेट भी भेंट किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इलैक्ट्राॅनिक सुविधाओं की उपलब्धता के कारण लोगों में पुस्तकें पढ़ने का शौक कम होता जा रहा है, जबकि पुस्तकें न केवल ज्ञान का भण्डार होती हैं, बल्कि अच्छी मित्र भी होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पुस्तकालयों को संस्थागत रूप से विकसित किया जाना चाहिए ताकि यह पढ़ने की आदतों को विकसित करें। उन्होंने राज भवन सचिवालय को विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकों का संकल्न करने का निर्देश दिया।

राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग शिमला द्वारा आज बचत भवन शिमला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की।

इस अवसर पर आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा बेटियों को प्रेरित करने के लिए गर्ल एचिवर्स से संबंधित पंचायतों में होर्डिग लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और समाज में जागरूकता लाने के लिए पंचायत स्तर और जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे में संवेदनशील बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत सशक्त महिला योजना कार्यान्वित की जा रही है। इसके तहत ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने तथा 19 से 45 वर्ष की आयु की महिलाओं को समूह में एकत्रित कर प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्चतर अध्ययन के लिए किशोरियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं, व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएसन के प्रतिनिधि और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत शपथ भी दिलाई तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों से विभिन्न विषयों के बारे में संवाद भी किया।

कार्यशाला में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रभा राजीव ने कार्य स्थल पर महिलाओं से अवांछित व्यवहार पर शून्य सहिष्णुता विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि 16 से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जिला में गांव स्तर तक स्वास्थ्य तथा पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को पोषण शपथ भी दिलाई।

कार्यशाला में एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने साइबर क्राइम व पाॅक्सो अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इंटरनेट, मोबाइल तथा सोशल मीडिया के उपयोग तथा इनसे संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में भी बताया।

उप-निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती ने आजीविका व एनआरएलएम, वरिष्ठ आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अश्वनी शर्मा ने महिलाओं और किशोर बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रतिमा ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर व्याख्यान दिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वन्दना चैहान ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अनन्या कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया।

जिला परिषद् अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

15वें वितायोग से पंचायती राज संस्थानों को 327 करोड़ रुपये की पहली किश्त प्राप्त हो चुकी है। इससे पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में पांच कार्यों का माॅडल तैयार कर एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे। यह बात आज पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंन्द्र कंवर ने अनुसंधान केन्द्र हिप्पा में राज्य के सभी जिला परिषद् अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा एक बीघा योजना के तहत ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मण्डलांे के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचवटी योजना के तहत गांवों में तालाब, बच्चों के खेलने के लिए झूले, युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने की योजना कार्यान्वित की जा रही है।

इस अवसर पर निदेशक हिप्पा राखिल काहलों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। संयुक्त निदेशक राजीव बंसल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक ज्योति राणा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समस्त जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *