भवाली के समाजसेवी नरेश पांडे को मिला बॉलीवुड सितारों का प्रोत्साहन

नैनीताल जिले के भवाली व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष नरेश पांडे द्वारा बीते वर्ष कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान समाज हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों ने उनका प्रोत्साहन किया।
युवा समाजसेवी नरेश पांडे और उनकी टीम द्वारा कोरोना महामारी के दौरान निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की गई इस दौरान उन्होंने गरीबो को राशन जरूरतमंद लोगों को खाना पीना व आर्थिक मदद की। साथ ही नरेश पांडे हमेशा से ही समाज सेवा के लिए हमेशा ततपर रहे है। अब भी उनके द्वारा गरीब जरूरत मंदो के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा की जाती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष व उनकी टीम के लगातर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अर्श देओल,के.के गोस्वामी, शेखर शुक्ला, हरमीत सिंह, व एक्टर विजेंद्र काला ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी। और साथ ही आगे भी इसी तरह से निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में कार्य करने के लिए उनकव शुभकामनाएं दी।