होली के रंगों में रंग रंगकर झूम उठी सरोवर नगरी
नैनीताल। नैनीताल के सेवक सभा द्वारा फगोउत्सव के नौवें दिन होली का रंगरंग कार्यक्रम कर नगर में जुलूस निकाला गया। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के आकर्षक रंग रूप में दिखाई दिए गए वहीं महिलाओं ने कुमाऊंनी संस्कृति को भी जीवंत किया।

रविवार रामसेवक सभा के प्रांगण में छोटे बच्चों ने स्वांग के तहत कृष्ण जी सहित विभिन्न रूप-रेखा दर्शकों को दी होली के गीतों पर खूब धमाल मचा दिया। होल्यारों ने होली “आओ रे आओ गौरा जी के लाल” गीत गाया जिस पर लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। राम सेवक सभा के कलाकारों द्वारा आर्य समाज बाजार जय लाल शाह बाजार बाजार कमेटी लाइन से गुजर कर वापस राम सेवक सभा के प्रांगण में पहुंच कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, डॉ। ललित तिवारी, कमलेश, पुनीत टंडन, भुवन बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहें।