नैनीताल घुमने आए युवक की वाटरफॉल में डूबने से मौत

गोरियलधार निवासी तथा महाराष्ट्र स्थित निजी कंपनी कार्यरत युवक की होली पर्व में आकस्मिक मौत हो गई। युवक सहकर्मियों के साथ नैनीताल घुमने आया था जहां वह वाटरफाल में स्नान करने गया। इस दौरान युवक की वाटरफॉल में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को एंबूलेंस के माध्यम से लाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक गोरियलधार निवासी ठेकेदार संजय बिष्ट पुत्र कमल (23) वर्ष 2020 तक बाजपुर स्थित निजी कंपनी के बाद नासिक महाराष्ट्र स्थित कंपनी में कार्यरत था। उत्तराखंड के रहने वाले कुछ सहकर्मी भी उनके साथ वहीं कार्यरत थे। होली पर्व पर भी कमल घर नहीं आ सका। होली की सुबह उसने वीडियो काल पर पहले अपने पिता संजय फिर माता गुड्डी व बहन ममता से बात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं और शीघ्र आने का वायदा किया। पुत्र से बातचीत के बाद परिजन गांव की होली में मदमस्त हो गए। बताया गया है कि इसी दौरान कंपनी प्रबंधक व अन्य सह कर्मियों के साथ कमल समीप में वाटरफाल क्षेत्र में घूमने गए, जहां वह तैराकी भी कर रहे थे। इस दौरान किसी भवर की चपेट में आने के चलते कमल समेत खटीमा व किच्छा निवासी दो अन्य युवक इसकी चपेट में आ गए, जिसमें कमल की मौत हो गई। सूचना के बाद कमल की बहन व माता बेहोश हो गए जबकि पिता को गहरा सदमा लगा और गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई और बिष्ट आवास में लोगों की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी, जिसका क्रम आज भी जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *