बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम प्रतीक जैन ने किया बाजार का निरीक्षण
कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश मे अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर नैनीताल पुलिस प्रसाशन व जिला प्रशासन भी अब अलर्ट मोड पर आ चुका है। जिसको लेकर एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में नगरपालिका टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा तल्लीताल व मल्लीताल बाजार का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बिना मास्क के घूम रहें स्थानीय व पर्यटकों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही सख्त हिदायद दी कि बिना मास्क के घुमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सड़क की किनारे खड़े वाहनों की भी चालानी कार्रवाई की गई।

इस दौरान एसडीएम ने दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायद देते हुए कहा कि दुकान से बाहर तक सामान फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर के मल्लीताल पन्त पार्क पर 121 से अधिक फड़ लगाने वाले व्यवसाइयों के सामान को जब्त कर लिया गया वहीं निर्देश दिए कि समय से पूर्व फड़ लगाने व बिना मास्क के दुकान पर बैठने पर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम प्रतीक जैन बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर बाजार का निरीक्षण किया जाएगा।इस दौरान कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सीओ विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, एसआई सोनू बाफिला, नगरपालिका टीआई हिमांशु चन्द्र आदि मौजूद रहें।