नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही नगर में पर्यटकों की भीड़ नजर आनी शुरू हो चुकी है। दरअसल नैनीताल में पर्यटन सीजन 15 अप्रैल से शुरू होता है, लेकिन इस वर्ष मार्च माह के अंत में ही नगर में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
ज्ञात हो कि बीते वर्ष कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन की वजह से नगर के व्यवसाइयों का कारोबार ठप हो चुका था। लेक़िन इस वर्ष 15 अप्रैल से पहले ही सीजन शुरू होने से व्यवसाइयों के चेहरे अच्छी आमद के उम्मीद में खिल उठे हैं।
लेकिन कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर व्यपारियों में काफी भय भी देखने को मिल रहा हैं।

नैनीताल में करीब 500 होटल गेस्ट हाउस, 800 से अधिक टैक्सी चालक, हजारों होटल कर्मचारी, बारापत्थर में 90 के करीब घोड़ा चालकों के साथ ही अन्य छोटी छोटी दुकानें इस वर्ष पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है। बता दें कि नैनीताल आने वाले सभी पर्यटकों को 1 अप्रैल से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य हैं व 72 घण्टों से पूर्व की रिपोर्ट लानी आवश्यक है।