नैनीताल। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन करीब 10 से 15 लोगों को आवारा कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आ रहें हैं। मार्च माह में आवारा कुत्तों ने 191 को काट कर घायल कर दिया जो नगर के बीडी पांडे चिकित्सालय एंटीरेबिज इंजेक्शन लगवाने पहुँचे। वहीं तीन महीनों में आवारा कुत्तों ने 412 को काट कर घायल कर दिया।
साथ ही नगर में बंदरों का आतंक भी जारी है तीन माह में बंदरों ने 23 व मार्च माह में 12 लोगों को काट दिया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार व बुधवार को आवरा कुत्तो ने पर्यटक समेत 22 लोगों को काट कर घयाल कर दिया। नैनीताल घुमने आए पर्यटक लखनऊ निवासी कृष्टन जॉन (20), मल्लीताल निवासी अभिषेक (27), सोनू (20), मुबीन (45), भवाली निवासी नन्दन सिंह (72) को बुधवार को आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया, वहीं एक बंदर ने मल्लीताल निवासी तुलसी (50) को काट कर घयाल किया। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल से एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाकर छुट्टी दे दी गई।

वही बीते दिन मंगलवार को तल्लीताल निवासी सौरभ (11) मल्लीताल निवासी भावेश (18), दिलदार (17), जितेंद्र (22), एरीज निवासी गौरव (21), भवाली निवासी रुचिक (22) के साथ 10 अन्य लोगों को आवारा घूम रहें कुत्तो ने काट कर घायल कर दिया।
इन दिनों जहां पर्यटक सीजन लगभग आ ही चुका है वही आवारा कुत्तों का आतंक भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है शहर के तल्लीताल व मल्लीताल समेत अन्य स्थानों पर आवारा कुत्तों का झुंड पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों पर झपट पड़ता हैं। आवारा कुत्तों से निजात के लिए कई बार नगर पालिका को भी सूचित कर दिया था लेकिन बावजूद भी पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई।