नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं शहर के मल्लीताल क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी, आग ने एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें कार जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात लगभग दो बजे नैनीताल के मदर हार्ट स्कूल के समीप के जंगल मे कुछ अराजक तत्वों का कारण आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग की रफ्तार बढ़ी तो आग की चपेट में एक कार भी आ गई। जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुँचे विभागा कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

एफएसओ चंदन लाल आर्य ने बताया कि आग में काबू पाने से पहले ही मल्लीताल होटल अंकुर प्लाजा के पास ढेर एक हुंडई क्रेटा नम्बर – यूके -04AD-7003 जलकर मिल गए हैं। जिससे कार का पिछला हिस्सा का बम्पर, लाइट व शीशे को आग से नुकसान पहुंचता है। इसी बीच अग्निशमन वाहन का पानी खत्म होने पर समीप के शांता होटल से पानी लाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान अग्निशमन कर्मी गौरव सिंह, कुलदीप कुमार, जवाहर सिंह, भूपाल सिंह, अमर सिंह मौजूद रहें।