नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र ज्योलिकोट के चोपड़ा गांव में एक किशोरी ने फाँसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसको परिजनों द्वारा फंदे से उतारा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक ज्योलिकोट के चोपड़ा गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी अपने घर में फाँसी के फंदे पर लटक गई। जिसकी सूचना चोपड़ा ग्राम प्रधान द्वारा ज्योलिकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह को दी गई। सूचना के तुरन्त बाद पुलिस टीम मौके पहुँच गई। जिसके बाद शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं।