नैनीताल। नैनीताल में 220 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद लोगों को डॉक्टरों की देख-देख में रखा गया। वैक्सीनेशन के लिए लोग शाम 5:00 बजे तक अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि गुरुवार को नैनीताल के दो केंद्रों में 220 लोगों का टीकाकरण किया गया। सुबह से लेकर शाम तक बीडी पांडे अस्पताल में 160 लोगों को व रैम्जे अस्पताल में 60 लोगों को कोरोना वेक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद लोगों को डाक्टरों की निगरानी में करीब आधे घण्टे तक रखा गया।

डॉ धामी ने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है वैक्सीन के बाद किसी भी व्यक्ति को अभी तक कोई भी परेशानी नहीं हुई है।
बताया कि नगर के जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में हर रोज टीकाकरण किया जा रहा है नगर के निकटवर्ती अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लगाएं।