धारी। धारी क्षेत्र के पदमपुरी में देशी शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणो ने विरोध जताया है।
ग्रामीणों ने बताया शराब कारोबारी ने सार्वजनिक सरकारी प्रतिष्ठानों के नजदीकी देशी शराब की दुकान खोल दी है।
जिसके नजदीक बैंक आफ बडौ़दा , राजकीय इण्टर कालेज, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति व सोमवारी बाबा मंदिर है ।
इसके साथ वहीं पर बाल विकास परियोजना कार्यालय व विद्युत वितरण केन्द्र भी स्थित है।
ये सभी सार्वजनिक कार्यालय 100 से 150 मीटर की परिधि में स्थित हैं।

वही यह क्षेत्र व्यस्ततम मार्केट चौराहा है जिसमें चार ग्रामसभाओं का केन्द्र है जिसमें लदफोडा़,सरना , अक्सोडा़ , गुनियालेख शामिल हैं।
ग्रामीणों ने दुकान खुलने सख्त विरोध जताया है। आशंका जताई गयी है ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग को भेज दी गयी है। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया मौके जाकर जांच की जायेगी जो दुकान खुलेगी वह नियमों अनुसार खोली जायेगी ।