नैनीताल। शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की नई एडवाइजरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है। एक अप्रैल से अन्य स्थानों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों की नगर में प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग व रैंडम कोरोना जाँच की जा रही है।

गुरुवार को नैनीताल के तल्लीताल टोल चुंगी व बारापत्थर चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य टीम द्वारा दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रोक थर्मल स्क्रीनिंग कर व रैंडम कोरोना जांच करने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। दोनों स्थानों पर मेडिकल की टीम द्वारा करीब 500 पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग की गई वहीं करीब 20 पर्यटकों की रैपिड एंटीजन जांच की गई। हालांकि इस दौरान कोई भी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया।