धानाचुली। नैनीताल जिले के धानाचूली में पेयजल संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है। पेयजल को लेकर ग्रामीण घोड़ों में पानी ढोने को मजबूर हैं। पानी के स्रोत सूखने की कगार पर हैं,जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार ग्रामीणों ने पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए जे0ई0 हरीश द्विवेदी से कई बार संपर्क किया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं। विभाग द्वारा इनको ठीक नहीं किया जा रहा है जिससे पानी की समस्या बनी हैं। प्रधान ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि पेयजल ग्रेविटी लाइन को पंपिंग योजना से जोड़ा जाए ताकि पेयजल समस्या का समाधान हो सकें।
इधर अगस्त माह से बारिश ना होने के कारण अधिकांश जल स्रोत सूखने की कगार पर है ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक राम सिंह केड़ा को भी अवगत कराया। फोन से विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा। लेकिन पेयजल संकट बना हुआ है।