नैनीताल। इस वर्ष बारिश न होने की वजह से आग लगने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। पहाड़ो में आए दिन भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं, जिससे जंगलों में वन संपदा के साथ विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं को भी खासा नुकसान पहुँचा है।
बता दे मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र रूसी बाईपास के खुर्पाताल के जंगलों में गुरुवार की देर रात आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग की रफ्तार लगातार बढ़ती गई। शुक्रवार की देर शाम तक तेज हवाओं के कारण आग की लपटें गांव की तरफ बढ़ने लगीं हैं।

हालांकि फायर सर्विस द्वारा खुर्पाताल में लगी भीषण आग पर दोपहर में चार घण्टे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया था साथ ही लिसे के डिपो को भी ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था। लेकिन तेज हवाओं के कारण देर शाम आग फिर धधक उठी और गांव की तरफ पहुँच गई।