नैनीताल। नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल मे जांच के बाद तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी क अनुसार कोरोना की जांच बढाने के बाद शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल में कुल 98 कोरोना जांचे की गई हैं। जिसमें 94 आरटीपीसीआर, दो ट्रूनेट व दो रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गए हैं। बीडी पांडे अस्पताल के प्रभारी पीएमएस डॉ. आरके वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नगर में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें दो महिलाएं व एक पुरुष हैं। जो नैनीताल के अलावा ज्योलीकोट व गेठिया के रहने वाले हैं।