मुक्तेश्वर । पर्वतीय क्षेत्रों में पानी कमी व गर्मी से फसलें सूखने लगी हैं किसान मायूस है। कई महीनों से बारिश नही होने से क्षेत्र का किसान काफी परेशान है।धारी व रामगढ़ के ग्रामीणों ने क्षेत्र को सरकार से सूखा ग्रस्त घोषित करने मांग उठाई है।
साधन सहकारी समिति सतबुंगा के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने बताया क्षेत्र आलू की फसल बर्बाद हो रही है। वही धारी – रामगढ़ के तल्ला सूपी एवं सिवानिखाड़ एवं गड़गाँव, सुनकिया में आलू की फसल लगभग 70 से 80 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है। कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से निरीक्षण करवाने मांग उठाई है।
वहीं उचित मुवावजे की मांग की गयी ।

नारायण सिंह मेहता ने बताया क्षेत्र में सूखे जैसी हालत से काश्तकारों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया । ग्रामीण फसल बीमा की मांग कर रहे हैं।
पहाडो़ पर पिछले कई माह वर्षा नही होने सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं।वर्षा नही होने कारण आलू , मटर , गेहूं , लहसून, धनिया आदि की फसलें सूख कर बर्बादी की कगार पर है।
इस मौके पर साधन सहकारी समिति सतबुंगा से अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट सूपी प्रथम से क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह बिष्ट, महेन्द्र मेहता, उमेद सिंह बिष्ट सामुदायिक रेडियो से नारायण सिंह आदि ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग उठाई है।