नैनीताल। जिले के दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों में 60 वर्ष से ऊपर के बुजर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर शनिवार को भीमताल विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी ने स्वास्थ्य व विकास महकमे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के दुदराज के क्षेत्रों में बुजुर्गों को टीकाकरण की सुविधा को दिया जाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
भण्डारी ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि 6 अप्रैल मंगलवार को रानीबाग,पहाडपानी, नथुवाखान,भीडापानी तथा बबियाड तथा 7 अप्रैल बुधवार को पतलोट में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। वैक्सीनेशन करने वाले स्टाफ तथा डाटाएंट्री आपरेटरों को नियमानुसार प्रशिक्षण भी दे दिया जाए। रविवार तक प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया जाए।

कहा कि जनपद के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र सिमल्खा, धनियाकोट, रामगढ,कचियालेख, डोलीगांव पदमपुरी, चुडीगाड, पोखरी, डौनपरेबा, पंगूट जैसे दुर्गम इलाकों मे भी वैक्सीनेशन का कार्य किये जाने की कार्य योजना बनाई जाए। यदि किसी क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या हो तो मैनुवल ही बुजुर्गों का डाटा रजिस्टर मे अंकित किया जाए तथा बाद में कनेक्टिविटी मिलने वाले स्थान पर जाकर डाटा अपलोड किया जाए। यदि आवश्यकता हो तो बुर्जुगों को लाने व पहुचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी कर ली जाए। आवश्यकतानुसार डोंगल तथा टैबलेट आदि भी क्रय कर लिये जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जोशी से कहा कि वैक्सीनेशन के लिए कोविडशील वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण रहना चाहिए। यदि वैक्सीन की कमी है तो उसकी डिमांड स्टेटपूल से कर लें ताकि वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित ना होने पाये।
इस दौरान सीएमओ भागीरथी जोशी, धनपत कुमार, दीप्ती जोशी, गुंज्याल, अनुष्का बोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।