नैनीताल के जंगलों में नहीं थम रहा भीषण आग का सिलसिला, विद्युत आपूर्ति रही ठप

नैनीताल। बदलते मौसम के साथ लम्बे समय से बारिश न होने की वजह से जंगल बिल्कुल सुख गए हैं जिससे आग लगने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों से पहाड़ो में भीषण आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे जंगलों में वन संपदा के साथ विभिन्न प्रकार के वन्य जीव जंतुओं को भी खासा नुकसान पहुंच गया है।

शनिवार को नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में चीड़ के जंगलों जमकर आग लग गई पेड़ो में आग लगने से भारी मात्रा में पेड़ टूट कर कर गिर गए जिससे खर्पाताल में बिजली की 500 से 600 मीटर तक लाइन टूट गई इसके अलावा ज्योलीकोट व पाइंस में भी ट्रांसफार्मरो को भी आग से काफी नुकसान पहुंचा है, जिस कारण नैनीताल व आसपास के इलाकों में दिनभर विद्युत आपूर्ति ठप हो रही। जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है। विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल के उप मण्डल अधिकारी पांडे ने बताया कि आग से विद्युत लाइनों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

बता दें कि बीते तीन दिनों से मुख्यालय के निकटवर्ती क्षेत्र रूसी बाईपास के खुर्पाताल के जंगलों में भीषण आग लग गई, और आबादी तक पहुंच तक जा पहुचीं। आग पर शुक्रवार की देर रात वन विभाग की टीम द्वारा काबू पाया गया लेकिन शनिवार की सुबह फिर तेज हवाओं के कारण  आग धधक उठी और तेज हवाओं के चलते आग वन विभाग के हाथ से आग बेकाबू हो गई जिससे रूसी व खुर्पाताल के जंगल जल कर राख हो गए साथ ही जंगल मे अनेकों वन्य जीव भी जलकर नष्ट हो गए। हालांकि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे ही वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है फिर से आग धधकती जा रही है।

वहीं नैनीताल के डीएसबी कैंपस, निकटवर्ती क्षेत्र देवीधुरा में जमकर आग लग गई। हालांकि डीएसबी कैम्पस की आग पर दमकल कर्मियों द्वारा काबू पा लिया गया। वन विभाग की टीम भी आग पर काबु पाने के लिए जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *