नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में शराब पीकर कोतवाली के सामने एक होटल स्वामी का हंगामा करने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने होटल कर्मिं को काफी देर तक समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद पुलिस ने होटल स्वामी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी एक होटल संचालक ने मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल लीज पर लिया था। होटल स्वामी ने लीज खत्म होने व पैसे नहीं मिलने कि बात कही। बुधवार को नशे में धुत होटल स्वामी ने मल्लीताल कोतवाली में आकर जमकर हंगामा काटा।
इस दौरान कोतवाली में मौजूद कई पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना जिसकी बात कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि तल्लीताल निवासी संचालक के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।