नैनीताल। जिला बार के चुनाव में अधिवक्ताओ को बी सी आई परीक्षा पास करने पर ही मतदान का अधिकार दिया जाएगा जानकारी देते हुवे मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि जिला बार मे रेजार्ड नई शामिल अधिवक्ताओ को बी सी आई द्वारा आयोजित परीक्षा कराने पर ही चुनाव होते हैं। में मतदान की अनुमति दी जाएगीगी अधिवक्ता को अपने साथ बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र भी दिखाना होगा इसके साथ ही एक अधिवक्ता द्वारा एक ही बार कॉउंसिल मे वोट किया जाएगा जिसके लिए अधिवक्ता को वोट से पहले अंडरटेकिंग प्रमाण पत्र देना होगा।