नैनीताल। मुख्यालय के निकटवर्ती जंगलों में आग की लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को नगर के समीप पटवाडांगर क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लग गई। आग इंस्टीट्यूट के चारों ओर फैल गई। पूरे दिन इंस्टीट्यूट के लगभग 40 कर्मचारियों व वन विभाग की दो टीमों ने आग को इंस्टीट्यूट तक पहुंचने से रोक दिया। जंगल से आग इंस्टीट्यूट के पुराने भवनों के समीप पहुंच चुकी थी।

जानकारी के अनुसार कलौना क्षेत्र से देर रात आग पटवाडांगर की ओर बढ़ गई। जो धीरे- धीरे पटवाडांगर इंस्टीट्यूट की ओर बढ़ने लगी। जिसके बाद मंगलवार रात से ही कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। बुधवार की शाम तक आग इंस्टीट्यूट के चारों तरफ पहुंच गई थी। जिसे इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों व वन विभाग की दो टीमों ने इंस्टीट्यूट तक पहुंचने से रोक लिया। लेकिन देर शाम पटवाडांगर से आग खाई की ओर बढ़ गई। जहां जाकर आग बुझा पाना किसी कर्मचारी के बस में नहीं था।
मनोरा रेंज के आरओ बीएस मेहता ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दो टीमें लगाइ गई हैं।
इंस्टीट्यूट के पुराने भवनों तक आग पहुंच चुकी थी। जिसे वन विभाग के कमर्चारियों व इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने बुझा दिया। वन विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद है।