नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर से कोरोना पैर पसार लिए है। बीते चार दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी नगर में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि बुधवार को नैनीताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें दो लोग मल्लीताल व दो लोग जॉय विला कम्पाउंड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जॉयविला में एक ही परिवार के अब 5 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को अस्पताल में 80 आरटीपीसीआर, 15 रैपिड एंटीजन व दो ट्रूनेट टेस्ट किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ कोविड नियमों का पालन करना होगा।