बढ़ते कोरोना संक्रमण से नैनीताल के पर्यटन स्थल वीरान, कारोबारी मायूस – Polkhol

बढ़ते कोरोना संक्रमण से नैनीताल के पर्यटन स्थल वीरान, कारोबारी मायूस

नैनीताल। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसर गया है बीते माह मार्च में पर्यटकों की काफी तादाद देखने को मिली थी जिससे व्यापारियों ने उम्मीद लगाई थी कि इस वर्ष पर्यटन सीजन काफी अच्छा चलेगा लेकिन 1 अप्रैल से पर्यटकों की आजावाही लगातार कम होने लगी।

बुधवार को केव गार्डन, सुसाइड पॉइंट, खुर्पाताल पॉइंट बॉटनिकल गार्डन,सरिताताल, वाटरफॉल में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली। सभी पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटकों में कमी होने के कारण सरिताताल के व्यवसाइयों के चेहरों पर काफी मायूसी देखने को मिली। वॉटर फॉल में एक छोटा सा रेस्टोरेंट चलाने वाले योगेश सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल के बाद कारोबार में लगातार गिरावट आई है यदि स्थिति यही रही तो शाम की दो रोटी भी मुश्किल हो जाएगी।

वुड लैंड वाटरफॉल में सोमवार और मंगलवार को क्रमशः 129,94 टिकट ही कटे जिससे 11, 100 रुपये की कमाई हुई। जबकि 1 और 2 अप्रैल को 568 और 546 टिकट कटने से 55, 300 की कमाई हुई थी। टिकट कर्मचारी दलीप सिंह कनवाल ने कहा कि पर्यटकों की संख्या लगातार घट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *