खूनी संघर्ष में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी की तैयारी शुरू – Polkhol

खूनी संघर्ष में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी की तैयारी शुरू

नैनीताल। नैनीताल में बीते दिन दो सौ रुपयों की लेनदेन को लेकर मामूली सी बात पर पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया इस दौरान एक युवक की हत्या कर देने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

ज्ञात हो कि बीते दिन बुधवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच दो सौ रुपयों को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान विवाद बढ़ता गया और धारदार हथियार से वार शुरू हो गया। जिसमें हरिनगर निवासी मोहम्मद शामिन अंसारी बुरी तरह से घायल हो गया और हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में शामिन ने दम तोड़ दिया इसके बाद देर शाम मृतक के भाई जीशान अंसारी ने तल्लीताल थाने में 5 लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामले में हरिनगर निवासी शहाबुद्दीन साहिल, आरिफ, बबली और इमरान के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,302,307,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपित चल रहे दो युवकों को देर रात उपचार के बाद बीडी पांडे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तो तुरंत पुलिस ने रात को ही हरिनगर निवासी आरिफ और साहिल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता ने बताया की घटना में नामदर्ज दो आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल प्रशिक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले जाया जा रहा है जिसके बाद दोनों को न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अन्य आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *