महिलाओं ने युवकों से की अभद्रता, खुद ही कार्रवाई की मांग को लेकर पहुचीं पुलिस के पास – Polkhol

महिलाओं ने युवकों से की अभद्रता, खुद ही कार्रवाई की मांग को लेकर पहुचीं पुलिस के पास

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर दो महिलाओं ने युवकों से अभद्रता की और फिर खुद तल्लीताल थाने पहुँचकर युवकों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर रिक्शे का इंतजार कर रहें युवकों का दो महिलाओं से किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद बढ़ता गया तो महिलाएं युवकों पर बरस पड़ी और गाली गलौच करना शुरू कर दिया साथ ही उन्हें धमकी देने लगी और मारपीट पर उतारू हो गई। इस दौरान रिक्शे की लाइन पर लगे अन्य सवारियों ने किसी तरह मामले को शांत करवा दिया। लेकिन तल्लीताल पहुँचने पर फिर महिलाएं युवकों से विवाद करने लगी और तल्लीताल डाँठ पर मौजूद पुलिस से युवकों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई मांग करने लगी। महिलाओ की शिकायत के बाद पुलिस ने युवकों को बुलाया तो इस वहाँ बीच भीड़ एकत्रित हो गई। तभी मल्लीताल से अन्य सवारी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि गलती महिलाओं की है वह युवकों से गाली गलौज व अभद्रता कर रहीं थीं। जिस पर दोनों महिलाएं अन्य महिलाओं से भी अभद्रता करने लगी। मामला बढ़ता गया तो पुलिस ने फटकार लगाकर मामला शांत करवाया।

तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता ने बताया कि दोनों के बीच माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *