बीते दिन हुए खूनी संघर्ष के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में बीते दिनों खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी वही दूसरे हालात अभी भी गम्भीर बनी हुई है। जिस पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को दूसरे पक्ष के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले पक्ष की तहरीर पर दो आरोपियों को पहले ही पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं खूनी संघर्ष के बाद घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की जा चुकी है।

ज्ञात हो कि बीते दिन 14 अप्रैल रमजान के पहले ही दिन किसी बात को लेकर नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस हद तक जा बड़ा की दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां पर दो लोगों मोहम्मद शमीम व शहाबुद्दीन की स्थिति गम्भीर होने के कारण अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। जिसमे मोम्मद शामिम की अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते मे मौत हो चुकी थी।

जिसके बाद मृतक मोहम्मद शामिम के परिजनों ने तल्लीताल थाने में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक पुलिस ने तल्लीताल बूचड़खाना निवासी साहिल, आरिफ, सहाबुदिन, बबली व इमरान के खिलाफ आईपीसी की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरे पक्ष ने शुक्रवार को मोहम्मद फारुख खान की ओर से तहरीर दी है। तहरीर देते हुए उन्होंने कहा कि वह नमाज पढ़ने के बाद मज्जिद से आ रहे थे तभी वहां पर उनका इंतजार कर रहे आठ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। जिस कारण उन्हें गहरी चोट पहुचीं और वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तल्लीताल निवासी जीशान, मोविन, यामीन, बेबी, नवाब, मुन्नी, रुखसार व मुस्कान के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले पर अब क्रॉस एफआईआर हो चुकी है।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में जांच की जा रहीं हैं। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशों पर क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *